सब्जी में टमाटर डाला तो गुस्से में घर छोड़कर चली गई पत्नी, रूठी घरवाली को मनाने पति ने खाई ये कसम

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां टिफिन सेंटर चलाने वाले पति ने सब्जी में टमाटर डाला को गुस्से में लाल होकर बीवी घर छोड़कर चली गई। अब पति ने रूठी घरवाली को मनाने के लिए एक अनोखी कसम खाई है।

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सिर्फ लोगों का बजट ही नहीं बिगाड़ा बल्कि अब ये लोगों का घर भी बिगाड़ रहा है।सब्जी में टमाटर डालने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब पीड़ित पति ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत करते हुए सुलह कराने की मांग की है। वहीं अब पुलिस दंपती के बीच में सुलह कराने में जुटी है।

संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन में टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला है। सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर डाल दिए, जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा कि वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। संजीव ने आरती को मनाने की कोशिश की और फिर कभी टमाटर न डालने की कमस भी खाई, लेकिन नाराज आरती पर संजीव की बातों का कोई असर नहीं पड़ा और वह घर छोड़कर चली गई।

पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद संजीव ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जब पुलिस ने आरती के नंबर पर संपर्क किया तो आरती ने बताया कि वह शहडोल से घर छोड़कर अपनी बहन के घर उमरिया आ गई है। वहीं विवाद की पूरी वजह सामने आने के बाद अब पुलिस दंपती में सुलह कराने की कोशिश में जुटी है। संजीव और आरती की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी, दोनों की एक  बच्ची है।

थाना प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है कि थाने में टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चले जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिया, जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझा दिया गया है ,जल्द ही वापस घर आ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.