गाजीपुर में अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार से लाकर गाजीपुर, बलिया-वाराणसी में करते थे तस्करी
गाजीपुर: थाना करंडा पुलिस ने हथियारों के तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन लोगों को बेलसड़ी पुल से तीन गिरफ्तार किया है। एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आरोपियों के पास से चार पिस्टल बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे मुंगेर बिहार से अवैध हथियार लाकर गाजीपुर, बलिया, वाराणसी सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने हथियार तस्करों से जु़ड़े कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक करंडा थानाध्यक्ष बेलसड़ी पुल वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भगाने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राजन सिंह उर्फ साहिल निवासी ग्राम माहेपुर थाना करंडा. विशाल यादव निवासी ग्राम रामानन्द का पुरा, ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर और हर्ष सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चार पिस्टल 0.32 बोर, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बाइक, 02 मोबाइल और 1800 रुपये बरामद किया गया। एसपी के मुताबिक राजन सिंह उर्फ साहिल पर बिहार, गाजीपुर और वाराणसी जिले के अलग-अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, हर्ष सिंह गाजीपुर और बलिया जिले के अलग-अलग थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं। जबकि हर्ष सिंह के खिलाफ एक मुकदमा करंडा थाने में दर्ज है।