सड़क हादसे में महिला की मौत, शव को रौंदते हुए निकल गए कई वाहन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। नंदगंज थान क्षेत्र के रजादी पेट्रोल पंप के पास रविवार अलसुबह सड़क हादसे में एक महिला मौत हो गई। इसके बाद काफी समय तक महिला के शव को वाहन रौंदते हुए गुजरते रहे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस सोशल मीडिया के सहारे मृतका की शिनाख्त में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन स्थित रजादी पेट्रोल पंप के सामने सुबह तेज रफ्तार एक वाहन की चपेट में आने से  महिला की मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं कई तेज रफ्तार वाहन शव को रौंदते हुए गुजर गए। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने कहा कि महिला की शिनाख्त की कोशिश जारी है। शव को मर्चरी हाउस भेजा गया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.