काशी में 17-24 अगस्त के बीच सम्मेलन, खादी के परिधानों में नजर आएंगे जी20 देशों के मेहमान

वाराणसी: जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले देशों के प्रतिनिधियों के परिधान काशी में तैयार होंगे। इसे बनाने में खादी के कपड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है। काशी में 17 से 24 अगस्त के बीच जी20 सम्मेलन होंगे।

केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में आयोजित जी20 भारतम् कल्चरल एक्सचेंज फेस्ट (फैशन शो) कार्यशाला की शुरुआत हो गई है। इसमें शिक्षण संस्थानों के 60 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सात दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागी 20 अलग-अलग देशों के परिधानों पर आकर्षक डिजाइन तैयार करेंगे, जो मुख्य रूप से खादी कपड़ों पर बनाए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय के कला शिक्षक और कार्यक्रम क्यूरेटर कौशलेश कुमार ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत, इको फ्रेंडली, लोकल टू वोकल को बढ़ावा देना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि दो चरणों में होने वाले आयोजन के पहले चरण में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह में इन्हीं कपड़ों को पहनकर विद्याथीZ रैंप वॉक करेंगे। इस मौके पर रागेश्री प्रकाश, रागिनी सिंह, आरती अरोड़ा, शोमिता कर आदि मौजूद रहीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.