मैसूर में शोभायात्रा में झड़प के बाद युवा ब्रिगेड सदस्य की हत्या

कर्नाटक के मैसूरू जिले के टी नरसीपुरा में हनुमान शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के अगले दिन युवा ब्रिगेड (हिंदूवादी संगठन) के सदस्य वेणुगोपाल नायक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवा ब्रिगेड के प्रमुख ने कांग्रेस समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,  हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान किसी मामूली बात को लेकर युवकों के दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के बाद  नायक पर कथित रूप से कांच की एक टूटी बोतल से वार कर हत्या कर दी गई।

युवा ब्रिगेड के प्रमुख चक्रवर्ती सुलीबेले ने ट्वीट किया, सिद्धरमैया 2.0 अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं। हमने कल अपने एक स्वयंसेवक को सिर्फ इसलिए खो दिया कि वह हनुमान जयंती का सक्रिय आयोजक था। कांग्रेस के समर्थकों ने उसकी बर्बर तरीके से हत्या कर दी। कर्नाटक जल रहा है। एक और पश्चिम बंगाल जल्द ही देखने को मिलेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.