कृष्णानगर के विशाल मेगा मार्ट में लॉकर से 21 लाख रुपये चोरी, मुकदमा हुआ दर्ज
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट में रविवार शाम अज्ञात चोरों ने फर्स्ट फ्लोर में मैनेजर हाल के अंदर रखी लॉकर का ताला खोलकर लॉकर में रखे लगभग 21 लाख 59 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए और फरार हो गए।
चोरी की घटना विशाल मेगामार्ट के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं देर शाम जब मैनेजर ने कैश का मिलान किया तो देखा कि लॉकर में रखा लाखों रुपए गायब है।
इस पर मैनेजर अजय सिंह ने मॉल के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों पर शक जाहिर करते हुए देर रात कृष्णा नगर थाने में लिखित शिकायत की।
जिस पर कृष्ण नगर पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांचकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।