तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की 3 बोगियां जलकर हुई राख, यात्रियों में मची अफरातफर… देखें वीडियो

 

 

हैदराबाद के तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां आग से जलकर राख हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, फलकनुमा एक्सप्रेस में आग बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच लगी. आग लगते ही ट्रेन से सभी यात्रियों को उतार लिया गया है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है.

फलकनुमा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा से सिंकदराबाद तक जाती है. इस ट्रेन में आज सुबह आग लग गई. ट्रेन की बोगी में आग देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. लोग ट्रेन से कूदने लगे. गनीमत है कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.