कुंडी से लटकता मिला नव विवाहिता का शव, एक हफ्ते पहले हुई थी शादी
वाराणसी में सेवापुरी/जंसा थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव में सुबह विवाहिता ने छत की कुंडी से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मायके के लोग पहुंचे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीते 28 जून को शुभम उर्फ अंकित उपाध्याय पुत्र राजभूवन उपाध्याय की शादी चौबेपुर थाना क्षेत्र के कसीरपुर गांव निवासी जय प्रकाश चौबे के पुत्री रिशु चौबे के साथ हुई थी। जिसका बीते एक जुलाई को गवना हुआ था। तब से विवाहिता अपने ससुराल में रह रही थी। गुरुवार को दोनों खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए।
सुबह पत्नी रिशु चौबे ने दूसरे कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी ससुराल वालों ने लड़की के पिता को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता जय प्रकाश चौबे ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अभी तक घटना का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में थानाध्यक्ष जंसा राकेश पाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, लड़की के पिता जय प्रकाश चौबे ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।