दिनदहाड़े फ्लैट में तीन बदमाशों का धावा, बुजुर्ग महिला की हत्या करने के बाद लूटपाट
लखनऊ: लखनऊ के शक्तिनगर इलाके में बुधवार दिनदहाड़े एफएम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में बदमाशों ने धावा बोल दिया। फ्लैट में मौजूद बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूटपाट की और फरार हो गए। दिनदहाड़े वारदात से अपार्टमेंट में रहने वाले दहशत में हैं।
पुलिस ने बताया कि वसीम खान ठेकेदार हैं। उनका मेडिकल स्टोर भी है। फ्लैट में वसीम पत्नी नफीस फातिमा के साथ रहते थे। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वसीम नमाज पढ़ने गए थे। नफीस घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे। घंटी बचाई और दरवाजा खुलते ही भीतर दाखिल हो गए। नफीस की हत्या कर लूटपाट की। इसी बीच ब्लड सैंपल लेने के लिए पैथोलॉजी का एजेंट पहुंचा। घंटी बजाने पर बदमाश बाहर आए और उसको धक्का देकर फरार हो गए। जब भीतर गया तो नफीस की लाश देखी। उसने तत्काल वसीम को कॉल कर इसकी जानकारी दी। वसीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बेजान नफीस को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि काफी देर पहले ही नफीस की मौत हो चुकी है। फिलहाल नफीस की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। सूचना पर डीसीपी नॉर्थ, एडीसीपी समेत अन्य अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अपार्टमेंट व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में लिए।
पैथाेलॉजी के एजेंट से पुलिस ने पूछताछ की। उसने बताया कि ब्लड सैंपल कलेक्ट करने के लिए अप्वाॅइंटमेंट बुक किया गया था, जिसमें वसीम का नंबर दर्ज था। जब वह सैंपल लेने के लिए पहुंचा था तो दो बार घंटी बजाई। इसपर दरवाजा नहीं खुला तो उसने वसीम को कॉल की। वसीम ने उससे कहा कि नफीस भीतर ही हैं, एक दो बार घंटी बजाओ। आ जाएंगी। जब उसने तीसरी बार घंटी बजाई तो एक बदमाश ने दरवाजा खोला। उसने पूछा कौन? जैसे ही एजेंट ने ब्लड सैंपल लेने की बात कही, वैसे ही भीतर से दो और बदमाश आए और उसको धक्का देकर भाग निकले। इसी से उसको अनहोनी की आशंका हुई।
पुलिस के मुताबिक नफीस के शरीर पर कोई भी चोट नहीं है। आशंका है कि बदमाशों ने या तो उनका गला दबाकर मारा या मुंह दबाकर दम घोट दिया। जब पोस्टमार्टम होगा, तब मौत की वजह स्पष्ट होगी।
घर के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। जेवरात जिसमें रखे थे वह अलमारी खुली थी। जेवरात गायब थे। नकदी भी ले गए। कुल कितने लाख के जेवरात व कितनी नकदी ले गए ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। नफीस के पति वारदात के बाद से बेसुध हैं। उनकी दो बेटियां हैं। इनमें से एक विदेश में तो एक डालीगंज में रहती हैं। उनको भी सूचना दे दी गई है।
जब बदमाश भागने लगे तो पैथाेलॉजी के एजेंट ने शोर मचा दिया। इससे अपार्टमेंट परिसर में कुछ लोग आ गए। उनमें से एक दो लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नाकाम रहे। एक बदमाश मेन गेट से फरार हो गया जबकि अन्य दो बाउंड्रीवाॅल कूदकर भाग निकला।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसमें बदमाश कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। दो तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।