लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सास बहू को रौंदा, दोनों की मौत

रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर भटेहरी गांव के पास ट्रक ने सास बहू को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों खेत में शौच के बाद वापस घर लौट रही थीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव निवासी कुसुम पत्नी मेवालाल  व उसकी बहू मालती पत्नी संदीप कुमार  भोर में खेत की तरफ शौच के लिए गई थीं। वापस घर आते समय लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। ट्रक लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। हादसे में सास बहू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। कुछ देर बाद घर वालों को पता चला तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.