सेना के नायक ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सेना के नायक के इंसास राइफल से रेस्ट रूम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सैन्य अधिकारियों की सूचना पर एसपी, सीओ सिटी सहित फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। नायक के गोली मारकर आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है। राजस्थान के जनपद जोधपुर निवासी राजेंद्र सिंह  राजपूत रेजिमेंट फतेहगढ़ में नायक के पद पर तैनात हैं।

वह सेंटर के किला में  गार्ड ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी के बाद  वह अपनी इंसास राइफल लेकर रेस्ट रूम में चला गया। वहां किसी कारणवश राजेंद्र ने इंसास से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर सेना के जवान रेस्ट रूम में पहुंचे। वहां राजेंद्र को लहूलुहान हालत में पड़ा पाया।

घटना की जानकारी पर सैन्य अधिकारी माैके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी कर पुलिस को सूचना दी। एसपी विकास कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह, कोतवाल सचिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन कर वहां लोगों से जानकारी की। देर शाम फोरेंसिक टीम ने रायफल पर अंगुलियों के निशान के नमूने लिए। घटना स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई। नायक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में सेना की ओर से ही जानकारी दी जाएगी। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि नायक राजेंद्र ने रेस्ट रूम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के आने के बाद ही कारण की जानकारी हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.