ट्रक में भिड़ी कार, मौके पर तीन लोगों हुईं की दर्दनाक मौत
चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। वहीं परिजनों को जानकारी होते ही कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह झांसी के समीप नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया।
मृतकों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कार चालक ने बताया कि बिहार के रोहतास जिले से कार सवार सभी लोगों को लेकर विंध्याचल देवी दर्शन के लिए जा रहा था. तभी अचानक नींद आ गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ।इस बाबत सदर इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो।सभी को इलाज के वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।