अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी : ऋण शिविर में 27 व्यापारियों को 13 करोड़ 86 लाख 95 हजार रुपये के वितरित किए चेक
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं। जगदीशपुर के कमरौली औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों के ऋण वितरण समारोह का उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जगदीशपुर में आयोजित मेगा ऋण शिविर में 27 व्यापारियों को 13 करोड़ 86 लाख 95 हजार रुपये के चेक वितरित किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऋण वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि छोटे उद्यमियों की बैंक मदद करें। इससे उद्यमियों के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। बैंक इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी विकास की राह पर है। कहा कि इस तरह के कम से कम 70 और शिविर लगाए जाएं। इससे उद्योगों के विकास के साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के व्यापारियों को ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुरेश पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि मौजूद थे।