कानपुर में अवैध शराब पकड़ी: STF और पुलिस ने बरामद की 195 पेटी, कीटनाशक दवाओं के बीच छिपाकर जा रही थी बिहार
कानपुर में एसटीएफ और कल्याणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 195 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। फसल में प्रयोग होने वाले कीटनाशक के बीच में शराब को छिपाकर ट्रक से ले जा रहे थे।
आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि एसटीएफ ने मंगलवार तड़के सूचना दी कि कन्नौज की ओर से हरियाणा से तस्करी कर शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस ने बिठूर रोड तिराहे के पास ट्रक को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान मनोहर चौधरी और मुकेश उर्फ प्रवीण के रूप में हुई है। जांच के दौरान सामने आया कि कीटनाशक दवाओं के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी। तस्करों के पास कीटनाशक सप्लाई की बिल्टी भी थी।
ट्रक चालक मुकेश ने बताया कि जयपुर से उसने पहले दवा लोड की थी। इसके बाद हरियाणा के रेवाड़ी निवासी नरेश के साथ पानीपत से शराब की पेटियां लादीं, जो दवाओं के बीच छिपाकर रख दीं। नरेश ने बिहार के आरा में किसी गोेविंद उर्फ नवीन तक पेटियां पहुंचाने को कहा था। नरेश दिल्ली में ही उतर गया। मुकेश ने बताया कि इसके बदले उसे 20 हजार रुपये मिलने थे।
तस्करों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के हरियाणा से शराब ले जाकर वहां महंगे दामों पर बेचते हैं। हरियाणा से 800 रुपये की बोतल लाकर इसे बिहार में 5500 रुपये में बेचते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि कन्नौज से एसटीएफ लगातार ट्रक का पीछा कर रही थी उन्हीं की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।