वीडीओ परीक्षा में सेंधमारी की साजिश, लेखपाल सहित 13 गिरफ्तार
जौनपुर: ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की परीक्षा के दौरान नकल कराने की सजिश करने वाले 13 आरोपियों को दबोच लिया। इनमें एक लेखपाल भी शामिल है। आरोपियों के पास से नकल कराने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। ये सभी आजमगढ़ जिले के परीक्षा केंद्र पर जाकर नकल कराने की तैयारी में थे।
वीडीओ की परीक्षा के दौरान नकल कराने की कुछ आरोपी तैयारी कर रहे थे। इसके लिए बकायदा प्लान तैयार किया गया था। इसकी भनक पुलिस को लगी तो एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने सभी टीमों को तत्काल अलर्ट रहते हुए जांच के लिए कह दिया। फिर क्या सर्विलांस, स्वाट टीम और लाइनबाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को जज कालोनी थाना लाइन बाजार से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल व अन्य ऐसे उपकरण बरामद किए गए हैं जिनसे वे नकल कराने की तैयारी में थे।
पुलिस के अनुसार, 27 मोबाईल फोन, आठ ब्लू टुथ डिवाईस, 15 माइक्रो इयर बड, 14 सीम, 114 बैंक चेक, 64 मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र अलग-अलग छात्र-छात्राओं के, दो लैपटाप व 82,860 रुपये नकद, एक स्कार्पियो, एक वैगनआर कार, पांच बाइक बरामद किया गया।