दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या करने के आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर की तीन मंजिल इमारत पर चला बुलडोजर 

यूपी के फतेहपुर जिले में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या करने के आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर की तीन मंजिल इमारत पर  बुलडोजर गरजा है। आरोपी ने लव जिहाद के तहत युवती को प्रेम जाल में फंसाया था। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में करीब एक घंटे में बुलडोजर से इमारत ध्वस्त कर दी गई।

प्रशासन ने करीब 11 वाहन जब्त किए हैं। कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा है। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती थी। वह 22 जून को रिश्ते में मौसेरी बहन की शादी में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित गेस्ट हाउस में शामिल होने आई थी।

यहां से शहर के ज्वालागंज का रहने वाला सिकंदर उर्फ सोनू युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था। उसके फरीदपुर स्थिति एक निर्माणाधीन मकान में दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचकर कर मरणासन्न कर दिया था। इलाज के दौरान 26 जून को युवती की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उच्च स्तरीय जांच और आरोपी का घर गिराए जाने की मांग की। पुलिस प्रशासन ने जांच के बाद रोड एक्ट के तहत इमारत गिराने की सुबह 10:00 बजे से कार्रवाई शुरू की। करीब 11:30 बजे बिल्डिंग का आगे के करीब 10 फिट हिस्से को बुलडोजर ने ढहा दिया।

नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया अगल-बगल घर बने हुए हैं। बाकी मजदूरों को और मशीनें लगाकर घर गिराया जाएगा। आरोपियों की तीन डीसीएम, एक लग्जरी बस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, समेत पांच कार, चार स्कूटी बाइक जब्त की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.