शादीशुदा महिला के इश्क में गंवाई जान: रात में तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनो ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे व्यक्ति को महिला के ससुराल वालों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना इलाके में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे से सटे एक गांव में सोमवार रात दो बजे गांव का ही एक व्यक्ति अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा गया। हालांकि महिला के परिजनों ने दोनों को देख लिया और प्रेमी को पकड़कर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है, जबिक मृतक युवक की भी एक साल पहले शादी हुई थी। मृतक ट्रक ड्राइवर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।