चार सौ रुपये के लिए प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को पत्थर से कुचलकर मार डाला
झांसी। चार सौ रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को पत्थर से कुचलकर मार डाला। हत्या से पहले प्रेमी ने उसे शराब पिलाई थी। हत्यारा शव वारदात स्थल से करीब 50 मीटर दूर फेंककर भाग निकला था। प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। प्रेमनगर के बिजौली इलाके में रहने वाली मीना कुमारी पत्नी पूरन हंसारी में कबाड़ की दुकान पर काम करती थीं। यहां धन सिंह नाम का युवक कबाड़ बेचने आता था। करीब एक साल पहले दोनों की जान पहचान हो गई। कुछ दिनों में उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। पिछले करीब तीन माह से मीना अपने प्रेमी धन सिंह के साथ दुकान में रहने लगी थी। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले धन सिंह ने मीरा से किसी काम के लिए 400 रुपये उधार लिए थे।
कई दिन बीत जाने के बाद भी उसने यह पैसा वापस नहीं किया। मीरा के पैसा मांगने पर झगड़ा होने लगा था। मीना ने धन सिंह से अपना पैसा वापस करने को कहा। इस बात से धन सिंह नाराज हो गया। उसने मीना को पीटकर घर से भगा दिया। इसके बाद सुबह वह मीना के पास पहुंचा। उसने मीना से माफी भी मांगी। इसके बाद दोनों ने साथ में शराब पी।
इसी दौरान धन सिंह ने पास में पड़ा पत्थर मीना के सिर पर दे मारा। फिर उसी पत्थर से कई वार किए। इससे मीना लहूलुहान होकर गिर पड़ी। शराब के नशे में चूर धन सिंह उसकी लाश उठाकर करीब 50 मीटर दूर फेंककर भाग निकला।
मोहल्ले में लाश पड़ी देखकर वहां अफरातफरी मच गई। प्रेमनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सीओ स्नेहा तिवारी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने पैसों के विवाद में ही हत्या करने की बात कही है
परिजनों का कहना है कि मीना अपने पति पूरन को छोड़कर धन सिंह के साथ पिछले एक साल से रह रही थी। मीना की बेटी भी मां की इस हरकत का विरोध करती थी लेकिन, वह उसकी बात अनसुनी कर देती थी। मीना और धन सिंह रोजाना शराब पीते थे। मीना की मां राजश्री का कहना है कि धन सिंह अक्सर मीना के पैसे हड़प लेता था। उससे दूर रहने के लिए उन्होंने कई बार बेटी को समझाया लेकिन, वह नहीं मानी। उसका पति अलग रह रहा है।