कांग्रेस ने शुरू किया यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम, 30 सीटों पर है फोकस
लखनऊ: युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत हर बूथ पर युवाओं की टीम बनाई जाएगी
अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, फिरोजाबाद सहित 30 सीटों पर प्रदेश पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी यूपी विनीत कम्बोज एवं भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एजाज अहमद ने बूथ प्रबंधन पर जोर दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पांडेय ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर बूथ स्तर तक युवाओं को जोड़कर मतदान प्रतिशत बढाया जाएगा। उन्होंने यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो’ कार्यक्रम के संचालन के लिए जिलेवार जिम्मेदारी भी सौंपी।