अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर बोले शाह ,नशीले पदार्थ की तस्करी बिल्कुल मंजूर नही

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि मोदी सरकार भारत से ड्रग्स को जड़ से खत्म कर देगी और देश में नशीले पदार्थों की तस्करी की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने नशीले पदार्थों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर एक वीडियो संदेश में कहा कि गृह मंत्रालय ने नशीले पदार्थों के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई है और इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि भारत में किसी भी तरह के नशीले पदार्थों के व्यापार की अनुमति नहीं देंगे और न ही भारत के माध्यम से किसी भी नशीले पदार्थ की तस्करी की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सबके प्रयासों से नशीले पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने में सफल होंगे और नशा मुक्त भारत के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि नशीले पदार्थों के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जीत ली जाती। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई जारी है। इसके अंतर्गत की गई कार्रवाई का नतीजा साफ देखा जा सकता है। साल 2014 और 2022 के बीच 22,000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए। यह 2006 और 2013 के बीच जब्त किए गए 768 करोड़ रुपये के ड्रग्स से 30 गुना अधिक है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.