इंटरनेशनल रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह ,”कृतज्ञता” (Gratitude) प्रयागराज में सम्पन्न हुआ।
रोहित सेठ
प्रयागराज: रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. श्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा क्लब प्रेसिडेंट “रोटेरियन डॉ अजय दूबे” ” रोटरी उदय” को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यो हेतु अलग अलग श्रेणी में कुल “21 अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। 90 से ज्यादा क्लब और 450 से ज्यादा रोटेरियन की उपस्थिति में प्रयागराज स्थिति “होटल कान्हा श्याम” में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट रो डॉ अजय दूबे के साथ सचिव रो गौरव त्रिपाठी, रो अमित सिंह,रो सचिन मिश्रा, रो विजय त्रिपाठी, रो सुजीत अधिकारी, रो ऋषभ राज सिंह उपस्थित थे।