न्यूड वीडियो बनाकर युवक को ब्लैकमेल कर रही थी युवती …भेजे अश्लील फोटो, पढ़िए क्या है पूरा मामला

औरैया जिले में दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले   युवक को वीडियो काल करने वाली युवती ने न्यूड वीडियो बना लिया। अब स्क्रीन शॉट भेजकर युवक को ब्लैक मेल कर रही है। दिल्ली में पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति फोन कर वीडियो डिलीट करने के लिए रुपये मांग रहा है।

पीड़ित ने मामले की शिकायत दिबियापुर थाने पहुंची एसपी चारु निगम से की। एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। क्षेत्र एक एक गांव निवासी युवक ने बताया कि एक माह पहले उसके पास एक वीडियो कॉल आई थी। कॉल उठाते ही सामने दिख रही युवती ने कपड़े उतार दिए।

जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक युवती ने विडियो बना लिया। इसके बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ हजार रुपये मांगे। परेशान होकर पीड़ित ने पांच सौ रुपये भेज भी दिए। शनिवार को एक व्यक्ति का पीड़ित के पास फोन आया।

इसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली में पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि एक युवती ने शिकायत की है कि युवक ने एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो डिलीट करने के एवज में 15 हजार रुपयों की मांग की।

पीड़ित ने दिबियापुर थाने पहुंची एसपी चारु निगम से घटना की शिकायत की। एसपी ने बताया कि जांच साइबर सेल को दी गई है। इधर, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय वीडियो काल के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम ठगों द्वारा तेजी से किया जा रहा है

इससे बचने के लिए पहले, तो अनजान नंबर से आने वाली वीडियो काल उठानी ही नहीं चाहिए। यदि उठा भी ल, तो सबसे पहले फ्रंट कैमरे पर अंगुली रख लेना चाहिए। ताकि आपका कोई वीडियो रिकार्ड न हो सके। यदि कभी फंस भी जाएं, तो तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.