एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी, 80 से अधिक सवारियां थी सवार, 29 यात्री गंभीर रूप से घायल
इटावा जिले में श्रावस्ती से गुजरात जा रही निजी स्लीपर बस सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 29 यात्री घायल हो गए। सभी को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के थाना चौबिया क्षेत्र में सुबह करीब 5:30 बजे श्रावस्ती जिले से 80 श्रमिकों को लेकर गुजरात जा रही डबल डेकर प्राइवेट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बस के चालक और परिचालक सहित 29 घायल हो गए। घटना की जानकारी पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक सैफई मोहम्मद कामिल और प्रभारी निरीक्षक चौबिया मंजूर अहमद और यूपीडा की टीम पहुंचकर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
क्रेन मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सामान्य कराया। पुलिस पूछताछ में चालक को झपकी से हादसा हो गया। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया हादसे में 29 यात्री घायल है, सभी श्रमिक हैं। मामूली घायल श्रमिकों को दूसरे वाहन से भेजने की व्यवस्था की गई है।