यात्रियों से भरी रोडवेज बस को पीछे से ट्रक ने ठोकर मारी, एक यात्री की मौके पर ही मौत

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह लगभग 5:30 बजे लखनऊ की तरफ से 41 यात्री को लेकर आ रही रोडवेज को पीछे से मोरंग लादकर आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। बस में पीछे बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए जिन्हें मामूली चोट आई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरई कला के पास सवारी उतार रही बहराइच डिपो की रोडवेज बस जो कि लखनऊ से बहराइच आ रही थी में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बस में पीछे बैठे एक यात्री की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसका नाम पता अभी पता नहीं चल पाया है।

बस में सवार  अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई एवं मृतक की पहचान कराई जा रही है।

हादसे के चलते हाईवे पर 30 मिनट तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। दुर्घटना के समय बस में 41 यात्री सवार थे। एसओ वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:55