पुलिस वैन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, तीन पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर

वाराणसी गाजीपुर नेशनल हाइवे पर चौबेपुर से वाराणसी की ओर आ रही डायल 112 पुलिस वैन में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार हेड कांस्टेबल संतोष गोंड, कांस्टेबल सोनु मौर्य व चालक राजेश यादव घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर चिरईगांव चौकी पुलिस ने घायलों को पीएचसी चिरईगांव पहुचाया। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद चालक राजेश यादव, कांस्टेबल सोनू गोड़ पुलिस चौकी वापस चले गए। जबकि हेडकांस्टेबल संतोष को सिर में गंभीर चोट होने के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए रेफर कर दिया गया।

चौकी प्रभारी चिरईगांव मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि भोर में लगभग साढ़े चार बजे चौबेपुर थाना से वाराणसी की ओर डायल 112 पुलिस वैन आ रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। दो लोगों को सामान्य चोट लगी थी उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। हेडकांस्टेबल सन्तोष गोड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक हरिश्चंद्र पुत्र मंगला प्रसाद को हिरासत में लिया गया है उसके के खिलाफ जरूरी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.