प्रेमी नेआठ बार चाकू से वार कर युवती को किया लहूलुहान

 

महराजगंज जिले में सिंदुरिया थाना क्षेत्र  गांव में बृहस्पतिवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात हुई। यहां पर एक युवती को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या करने का प्रयास किया। आरोपी ने युवती के चेहरे से लेकर पैर तक करीब आठ बार चाकू से वार किया तो महिला अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी।

शोर सुन मौके पर आसपास के लोग आ गए, इसके बाद आरोपी प्रेमी को ग्रामीणों ने  पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला की हालत बिगड़ते देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया

करीब चार वर्ष पहले  उसकी मुलाकात सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की  युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। उसके बाद दोनों चार माह से लिव इन रिलेशनशिप में एक साथ किराए के कमरे में रह रहे थे

गुरुवार सुबह करीब सात बजे दोनों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। उसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर चाकू से युवती की हत्या करने के लिए आठ बार वार किया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं।

सदर क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.