शॉर्ट सर्किट से हैंडलूम दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर हुआ राख
औरैया जिले में बिधूना कस्बा के दिबियापुर रोड पर रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से पास स्थित हैंडलूम की दुकान में तड़के तीन बजे आग लग गई। लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल के पहुंचने तक दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जल गया। वहीं आग लगने से पड़ोस में बने एक मकान की छत भी चटक गई। चार दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक संजीव गुप्ता ने बताया कि बिधूना के दिबियापुर रोड पर न्यू हरियाणा हैंडलूम के नाम से उसकी दुकान है। सुबह तीन बजे के करीब अचानक ट्रांसफार्मर से हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी दुकान में जा गिरी। इससे दुुकान में आग लग गई। लपटें उठतीं देख मोहल्ले के लोगों ने उसे व पुलिस को सूचना दी।
आग की तेज लपटें देख मोहल्ले के लोग आग बुझाने का प्रयास करते, इससे पहले ही आग भड़क गई। पीड़ित दुकानदार संजीव गुप्ता ने बताया कि आग लगने से उसका करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं दुकान के बगल में रंजीत शर्मा के मकान में भी आग की लपटों के कारण दरारें पड़ गई है। दमकल की चार गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर दमकल की गाड़ियों को मंगवा कर आग को बुझाया गया है।
सुबह तीन बजे के करीब अचानक से लगी आग ने मोहल्ले के लोगों को दहशत से भर दिया। हैंडलूम दुकान से निकलती लपटों से पड़ोसी मकान चपेट में न आ जाएं इसे लेकर लोग पानी का छिड़काव व अन्य जरूरी उपाय करते रहे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम भी इस काम में जुटी। पड़ोस के मकानों में रह रहे लोग भय के बीच बाहर निकल आए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। चीख-पुकार के बीच दो घंटे बाद लोगों को राहत मिल सकी।
कस्बा में जर्जर तारों से स्पार्किंग की घटना आम हो चुकी है। मरम्मत कार्य न होने की वजह से ट्रांसफार्मर से लेकर बिजली के तार हादसे का सबब बन रहे है। घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी रही।