गाजियाबाद में फ्लैट में देह व्यापार का भंडाफोड़ आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवतियां, पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर फ्लैट में शनिवार रात पुलिस की कार्रवाई में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। मौके से संचालिका समेत नौ लोग पकड़े गए हैं।
छापे के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में पता चला कि संचालिका ने दिल्ली के युवक से एक सप्ताह पूर्व ही नौ हजार रुपये किराए पर फ्लैट लिया था। पुलिस को फ्लैट से लैपटॉप, मोबाइल, आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि देर शाम छापा मारा गया। पुलिस को देखकर संचालिका और अन्य युवतियां इधर-उधर भागने लगीं। पुलिस ने संचालिका समेत दो को अपने घेरे में लिया। इनके अलावा फ्लैट से सात युवक भी पकड़े गए, जो साहिबाबाद, बिहार, विजयनगर, सरोजनी नगर दिल्ली, वसुंधरा, मोदीनगर और लिंकरोड के थे।
इनमें एक युवक संचालिका का सहयोगी है जबकि छह युवक ग्राहक हैं। पुलिस पूछताछ में युवती ने आरोप लगाया कि वह कुछ दिन पहले संचालिका के पास झाड़ू-पोछा का काम मांगने आई थी लेकिन संचालिका ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए।
उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे देह व्यापार के गलत धंधे में धकेल दिया। पूछताछ में पता चला कि संचालिका पूर्व में भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुकी है।