पार्टी में पैसे को लेकर हुआ विवाद, 12वीं के छात्र को चाकुओं से गोदा, मौत
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए दोस्त के घर आया हुआ था।
12वीं में पढ़ने वाला आकाश कश्यप शनिवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गोमतीनगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले अवनीश तिवारी के घर आया था।
पार्टी में उसके चार दोस्त मौजूद थे। इस दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया। इस पर चाकुओं से गोदकर उसे अधमरा कर दिया गया। सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।