रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेन्टर, सिगरा में वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
रोहित सेठ
वाराणसी 17 जून, रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेन्टर, सिगरा में आज ताइसेई कोग्यो, जापान, टेक्नोलॉजी एण्ड एक्शन फार रूरल एडवांसमेन्ट, नई दिल्ली एवं सार संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला ताइसेई कोग्यो डिसेन्ट्रलाइज्ड सिवेज सिस्टम जिसे ताइसे स्वायल सिस्टम (T.S.S.) के नाम से जाना जाता है, लहरतारा प्राथमिक विद्यालय स्थित इस इको फ्रेण्डली सिवेज ट्रीटमेन्ट सिस्टम की कार्यप्रणाली एवं जल संस्थान को हैण्डओवर प्रकृया पर आधारित थी।
स्ंगोष्ठी का उद्घाटन टशी कोग्यो क0 जापान के निदेशक मि. हिरोयुकी मिहारा ने किया, मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार ने नगर निगम एवं सिस्टम के सन्दर्भ में अपना व्याख्यान देते हुये उद्घाटन भाषण दिया।
विशिष्ट अतिथि एवं कीनोट स्पीकर महाप्रबन्धक जल संस्थान श्री राघवेन्द्र कुमार ने सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के सन्दर्भ में अपना वक्तव्य दिया, उन्होंने प्लाट के हैण्डओवर एवं सर्वे पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सर्वश्री स्टुअर्ड कार्नेली, मि. अकिरा मोरिता, मि. सिगिओं हायाकाना, जापान, प्रो. तरूण कुमार द्विवेदी, डा. राकेश्वरी प्रसाद, मनोज दूबे, सुनील कुमार सार संस्थान, मि. मयंक नौडियाल, सौरभ मिश्रा, डा. सोमेन मैती, तारा दिल्ली के अतिरिक्त नगर निगम जल संस्थान के अधिकारी गण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन बी.एच.यू. के प्रोफेसर डा. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया