सिविल डिफेंस द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रोहित सेठ
आज दिनांक 17 जून 2023 को काशी रेलवे स्टेशन प्रांगण में नागरिक सुरक्षा वाराणसी द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा द्वारा आग की परिभाषा, आग लगने के कारण ,आग बुझाने के उपाय आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
स्टेशन अधीक्षक के के सिंह द्वारा प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।इरफान उल हुदा, सहायक उपनियंत्रक ने अवगत कराया कि शासन के आदेशानुसार भीषण गर्मी में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत 22 मई से 22 जून तक का निरंतर 1 माह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में कन्हैया लाल डिविजनल वार्डन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल, इरफानुल होदा, विवेक कुमार ,कन्हैया लाल, चंदन चौधरी, अब्दुल बारी, इंद्रजीत सिंह, संतोष गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों , यात्रियों एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।