जी – 20 सम्मेलन खत्म होते ही चौकाघाट पुल पर फिर से सजा अवैध वेंडिंग जोन, नगर निगम मौन
रोहित सेठ
वाराणसी। जी-20 सम्मेलन को देखते हुए पूरे शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया एवं दुल्हन की सजाया गया. विदेशी मेहमानों को साफ सुंदर काशी दिखाने के लिए अवैध ठेला पटरी व्यापारियों को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चला कर उनको चालान कर हटाने का कार्य किया जाता है पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।
आखिर जिम्मेदार कौन ?
नगर निगम प्रवर्तन दल एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से वाराणसी के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है । जिसमें कभी सामान जब्त किया जाता है तो कभी चालान करके छोड़ दिया जाता है, लेकिन इसका असर अब देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि कार्रवाई तक ही अवैध ठेले पटरी वाले ही दुकान हटाते हैं उसके बाद ही वापस अपनी जगह दुकान लगा लेते हैं। जिससे इस अभियान का असर देखने को नहीं मिलता है तो सवाल उठता है कि इस अभियान के बाद निगरानी करना एवं उस पर कायम रखने के लिए किस की जिम्मेदारी है और दोबारा अवैध अतिक्रमण होने पर इसका जिम्मेदार कौन हैं। वही गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के गेट के पास भी अवैध रूप से ठेला खोमचा लगाकर सब्जी बेचने का कार्य किया जाता है, जब नगर निगम की कार्यवाही होती है तो लोग सांस्कृतिक संकुल के अंदर ठेला लेकर चले जाते है, जिन्हें कोई रोकता नहीं है।
आपको बता दें की जी-20 सम्मेलन के पहले चौकाघाट पुल पर से अवैध वेडिंग जोन को हटाया गया था। जी-20 प्रोग्राम खत्म होते ही चौकाघाट पुल पर अवैध वेंडिंग जोन फिर से स्थापित हो गया है। जिससे आए दिन हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। इन ठेले वालों की वजह से पुल से आने जाने वाले राहगीर रास्ते में ही अपनी गाड़ी रोक कर सब्जी एवं फल खरीदते हैं जबकि थोड़ी ही दूर पर हुकूलगंज तिराहे पर वेंडिंग जोन बनाया गया है। जिसमें सब्जी एवं फल की दुकानें लगी रहती हैं, इस संबंध में हुकूलगंज वेंडिंग जोन के विनोद सोनकर, सुनसुन पासवान, केवला देवी ने बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय नेताओं के इशारे पर पुल पर कुछ सब्जी विक्रेता अपना व्यापार करते हैं और हम वेंडिंग जोन में पैसा लगाकर सब्जी लाकर दिनभर बैठकर मक्खी मारते हैं क्योंकि आने वाले राहगीर पुल पर ही रुक कर साग सब्जी खरीद लेते हैं जिससे हमारी सारी सब्जियां एवं फल उसी तरह पड़े रह जाते हैं । इस स्थिति में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए लोन को किस तरह से अदा कर पाएंगे हमारे सामने परिवार चलाने की भी विकट स्थिति है ऐसे में हम नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोगों के ऊपर ध्यान देते हुए चौका घाट पुल से अवैध वेंडिंग जोन को हटाया जाए जिससे हमारी रोजी-रोटी सुचारू रूप से चल सके और हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।