नेता जी मुलायम सिंह यादव पर झूठा जैसे आपत्तिजनक टिप्पणी ओबीसी समाज का अपमान–शाशिप्रताप
रोहित सेठ
वाराणसी। सुभासपा अध्यक्ष द्वारा 16 जून वाराणसी सर्किट हाउस में देश के सबसे सर्वोत्तम पिछड़े समाज के नेता के रूप में सुप्रसिद्ध नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी को झूठा शब्द से अपमान करना घोर निंदनीय है नेशनल पार्टी रासपा अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह कड़ी आलोचना करते हुए ओपी राजभर झूठ राजभर की संज्ञा दे डाली कहा कि जिस व्यक्ति के लिए देश रोया हो उस व्यक्तित्व को इतनी शर्मनाक अपमान सीधे ओबीसी समाज अल्पसंख्यक समाज के कमजोड़ लाचार बेबस मजदूर किसान नवजवान शोषित वंचित पीड़ित का अपमान है इसका जबाब। ओबीसी समाज के एक एक व्यक्ति को देगा लोकप्रिय नेता जिसको जनता ने 7 बार विधायक बनाया 6 बार सांसद बनाया
3 बार मुख्यमंत्री बनाया 1 बार रक्षा मंत्री बनाया जो लोकसभा के भीष्म पितामह कहे जाते रहे हो। धरती पुत्र का अपमान कोई दिमागी विचलित आदमी ही कर सकता है इसका समूल जबाब नेशनल पार्टी रासपा समय आने पर जरूर देगी।