AGR AUTOMOBILE PVT LTD बाबतपुर एयरपोर्ट रोड हरहुआ वाराणसी, NEXA शोरूम में, माननीय आई. पी. एस. श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा नई गाड़ी जिम्नी की लांचिंग हुई।

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।     एयरपोर्ट रोड हरहुआ स्थित ए जी आर आटो मोबाईल में मारूति सुजुकी की आफ रोड कार जिम्नी की लॉन्चिंग आई.पी.एस. श्री सन्तोष कुमार सिंह जी की उपस्थिति में की गई। ए जी आर के सी. ई. ओ. श्री राजीव गुप्ता जी ने बताया ये जिम्नी 1.5 पेट्रोल वर्जन की लॉन्चिंग की गई, पांच स्पीड मैनुअल व चार ए. टी. स्पीड आटोमेटीक के साथ छः रंगो में उपलब्ध होगी, कार में छः एयर बैग आबियस रिवर्स पार्किंग सेंसर को सभी वैरिएंट में स्टैंड रखा गया है।

इसके सम्पूर्ण कार्यक्रम को केक काटकर किया गया इस दौरान कम्पनी के जी. एम. विपिन राय, टी. डी. एम. अविनाश पाल, क्यू. सी. एम. शोएब अख्तर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.