2024 में प्रधानमंत्री के लिये अखिलेश यादव ही पुरषोत्तम, उत्तम, सर्वोत्तम नेता विपक्ष के हो सकते है- शशिप्रताप सिंह
रोहित सेठ
वाराणसी। आज दिनाँक 16/06/23 को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव जी के विशेष आमंत्रण पर नेशनल पार्टी रासपा के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव जी मिले लखनऊ कार्यालय पर लगभग 1 घंटे चली वार्ता लोकसभा 24 पर विशेष चर्चा हुई।
शशिप्रताप सिंह ने कहा अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के उत्तम नेता है है प्रधानमंत्री के लिये पुरषोत्तम चेहरा है। नेशनल पार्टी रासपा मा0 अखिलेश यादव को सवश्रेष्ठ प्रधानमंत्री का नेता मानती है 23 को विहार में विपक्ष की होने वाली बैठक में मा0 अखिलेश यादव जी को प्रधानमंत्री के चेहरा नेशनल पार्टी रासपा प्रस्ताव रखेगी। अखिलेश जी ही सर्वोत्तम नेता है जो 80 सीटो वाली उत्तरप्रदेश के पुरषोत्तम नेता है।