फुलवरिया वार्ड नंबर 3 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, ग्राम वासियों ने दिया जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।   वार्ड नंबर 3 में पेयजल के लिए फुलवरिया वासियों में मचा हाहाकार जनता है बेहद परेशान 50000 से ऊपर है वार्ड नंबर 3 की आबादी इतनी बड़ी आबादी में दो ही हैंडपंप लगे हैं वह भी है खराब वर्तमान समय पर गर्मी अत्यंत चरम सीमा पर है जिससे लोग पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं ग्राम वासियों ने जलकल महाप्रबंधक से बोरिंग लगवाने की मांग की जिसमें सैकड़ों ग्राम वासियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जलकल महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को भरोसा जताया कि जल्दी यह संकट दूर किया जाएगा ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से शशि कला भारती विरेंद्र कुमार प्रशांत पाल दुर्गेश्वर पटेल जितेंद्र मिश्रा सुधीर शर्मा पार्वती कनौजिया रतन सोहबतिया एक लाख नेता वीरेंद्र मौर्य लालमन पटेल बेदी पाल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.