भूमि विवाद में सिर पर रॉड से किये गये हमले मे इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार की मौत
प्रयागराज। भूमि विवाद के दौरान हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल एक निजी न्यूज चैनल से जुड़े पत्रकार सऊद अहमद की मौत एसआरएन अस्पताल में हो गई। इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उनके ऊपर हत्या का मुकदमा भी चलेगा।
सऊद अंसारी और उनके वकील भाई सरफराज अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे। इसी दौरान मकनपुर असरावल कला के कुछ दबंगों ने लोहे के रॉड, सरिया आदि से हमला कर दिया था। इसके बाद दबंगों ने दोनों भाइयों को घेरकर बुरी तरह पीटा था। ग्रामीणों और परिजनों के पहुंचने पर हमलावर भाग खड़े हुए थे। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से सऊद अंसारी कोमा में चले गए थे। एसआरएन में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। एसपी कौशाम्बी ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा बढाई जाएगी, जो अन्य आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं। आरोपियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।