मौलाना खालिद रशीद ने कहा- धर्म पर अमल करने में यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ी रुकावट
लखनऊ। यूनिफॉर्म सिविल कोड की कवायद शुरू होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी के सदस्य एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी धर्म के मानने वालों को नुकसान पहुंचाने वाला है। ये धर्म पर अमल करने में सबसे बड़ी रुकावट है।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सिर्फ मुस्लिम समाज के ही पर्सनल लॉ नहीं बल्कि सभी धर्म के मानने वालों के अपने-अपने पर्सनल लॉ हैं। लिहाजा यूनिफॉर्म सिविल कोड सिर्फ मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं है बल्कि सभी धर्म के मानने वालों को नुकसान पहुंचाने वाला है। मौलाना ने कहा कि भारत में हर 200 से 300 किमी पर संस्कृति बदल जाती है।
भारत जैसे बहुधार्मिक व बहुसांस्कृतिक देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। मौलाना ने कहा कि संविधान ने सभी धर्म के मानने वालों को अपने धर्म और संस्कृति पर अमल करने की इजाजत दी है। यूनिफॉर्म सिविल कोड अपने धर्म और संस्कृति पर अमल करने में बड़ी रुकावट बनेगा। मौलाना ने कहा कि सरकार से अपील है कि ऐसा कोई कानून नहीं बनाया जाएगा जो लोगों के धार्मिक और सामाजिक रीति रिवाजों और पंरपराओं को खत्म कर दे।