रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर किसान की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यूपी के फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में  सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर किसान की मौत हो गई। खेत जा रहे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव बसावनखेड़ा गांव निवासी शिवप्रकाश सिंह यादव किसान थे।

सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे। सुबह खेत जा रहे लोगों ने गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर पड़े शव को देखा और परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के भाई तुषार सिंह यादव ने बताया कि भाई रोज सुबह टहलने के लिए जाया करते थे। इत्तेफाक है कि ट्रेन को देख नहीं पाए। रेलवे अंडरपास थोड़ी दूरी पर पर है। इसलिए गांव के सामने से ही रेलवे ट्रैक पार करके निकल जाते थे। मृतक की पत्नी कमला देवी पति की मौत से बदहवास हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.