रक्तदाता दिवस जागरूकता अभियान मे लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया ।
रोहित सेठ
वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंथन फाउण्डेशन एवं युवा सैनिक संगठन व हेल्प सर्पोट फाउण्डेशन के द्वारा चंद्रलोक टॉवर, अलीगंज, कपूरथला के पास ‘हेल्थ चेकअप केम्प’ अयोजित किया गया, जिसमें मंथन फाउण्डेशन की सचिव प्रियंवदा पाण्डे, कोषाध्यक्ष श्वेता श्रीवास्तव, सलाहकार अधि० प्रमोद, सदस्य- केतन पाण्डे, अंशुल श्रीवास्तव, प्रीती, शालिनी, मनु, अमित तथा युवा सैनिक संगठन, हेल्प सर्पोट फाउण्डेशन के अध्यक्ष रॉबिन सिंह व सलाहकार श्री एस के सिंह व सदस्य भानू प्रताप सिंह, मनीष सिंह के द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिसमें संस्था द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया व लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया ।