विद्यालय खोलने से पूर्व सभी विद्यालयों की साफ-सफाई करवा लिया जाय एवं सभी परिषदीय विद्यालय एवं प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में योगा कार्यक्रम 21 जून तक करवाए जाय-एस. राजलिंगम

 

 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को राइफल क्लब सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने स्कूल खोलने की तैयारी पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि विद्यालय खोलने से पूर्व सभी विद्यालयों की साफ-सफाई करवा लिया जाए।

योगा कार्यक्रम ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी करवाया जाय एवं प्रत्येक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत में कम से कम 20 व्यक्तियों को योग करवाया जाए

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी परिषदीय विद्यालय एवं प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में योगा कार्यक्रम 21 जून तक करवाए जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को योगा कार्यक्रम ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी करवाया जाने एवं कार्यक्रम का माइक्रो प्लान तैयार करवाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने योगा कराने हेतु मास्टर ट्रेनर की सूची तैयार करने एवं ग्राम पंचायत वार तथा विद्यालय वार प्लानिंग करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत में कम से कम 20 व्यक्तियों को योग करवाया जाए तथा 21 जून 2023 को योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर के किनारे यदि छाया हो तो वहां भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

21 जून को अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए-जिलाधिकारी

आगामी माह में खेल प्रतियोगिता कराया जाना है इसी के साथ सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसकी monitring किया जाए आयु वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की सूची तैयार कर लिया जाए तथा इसकी अभी से तैयारी करें।

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए कि विद्यालय खोलने से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लिया जाए तथा नए विद्यालय भवन निर्माण कार्य को भी पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन को बढ़ाया जाए तथा परिवार सर्वेक्षण के कार्य को माह जुलाई में पूर्ण करवा दिया जाए तथा इस कार्य में फर्जी डाटा फीड नहीं होना चाहिए। अराजी लाइन एवं विद्यापीठ में परिवार सर्वेक्षण की धीमी प्रगति पर उन्होंने संबंधित बी ई ओ पर नाराजगी जाहिर की। निपुण विद्यालय घोषित करने के संबंध में निर्देश दिए गए कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए कार्य योजना बनाने तथा विद्यालय खोलने पर बच्चों का एसेसमेंट कराकर उसकी के अनुसार पठन-पाठन करवाया जाए। स्वघोषित निपुण विद्यालय के मामले में जनपद में पिंडरा ब्लॉक की सबसे कम रैंकिंग पर उन्होंने बी ई ओ के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की।

समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के नामांकन पर चर्चा किया गया तथा नवीन नामांकन कराने के निर्देश दिए गए आउट ऑफ स्कूल बच्चों का वास्तविक चिन्हांकन कराने के निर्देश दिए गए।परिषदीय विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई कराने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल,बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक,खंड विकास अधिकारी एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.