अनियंत्रित होकर गिट्टी से भरा डंपर पलटा,भीषण आग लगने से चालक की जलकर हुई मौत
यूपी के बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में बगिया के पास सुबह चिल्ला की ओर जा रहा गिट्टी से भरा हुआ डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे डंपर को चपेट में ले लिया। हादसे में चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों से मिली सूचना पर चिल्ला थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। साथ ही, सीओ सदर गवेंद्र पाल गौतम और फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सीओ सदर ने बताया कि आग लगने से डंपर जल गया है।
डंपर की नंबर प्लेट जलने से चेचिस नंबर से गाड़ी मालिक का पता किया गया। गाड़ी मालिक हैदरगढ़, बाराबंकी का निकलने पर डंपर मालिक को सूचना दे दी गई हैं। डंफर मालिक ने चालक का नाम सुशील कुमार बताया है। थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।