मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16जून को सोनभद्र में करेंगे जनसभा , जिले को देंगे करोड़ों की सौगात
सोनभद्र। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जून को सोनभद्र आएंगे। वह यहां उरमौरा स्थित डायट परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
डीएम-एसपी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर डीएम ने दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी एक माह का जनसंपर्क महाभियान चला रही है।
प्रत्येक लोकसभा स्तर पर वृहद जनसभा आयोजित की जा रही है। जनसभा 16 जून को प्रस्तावित है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के लिए उरमौरा में डायट परिसर स्थित मैदान को चुना गया है। इस दौरान सीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र परिवारों को लाभान्वित भी करेंगे।
जिले में चल रही करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र विजय सिंह, एसपी डॉ. यशवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उरमौरा पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर वहां सुरक्षा, मंच, हेलीपैड सहित अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली।