आपराधिक न्याय भंग करने व धमकी देने के मामले में गैरहाजिर चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ सीजेएम ने कुर्की का नोटिस तामील कराने को भेजा पत्र
सुल्तानपुर। आपराधिक न्याय भंग करने व धमकी देने के मामले में गैरहाजिर चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ सीजेएम सपना त्रिपाठी ने कुर्की का नोटिस व गैर जमानती वारंट जारी कर तामील कराने के लिए एसपी को पत्र भेजा है। मामला गोसांईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल गांव से जुड़ा है।
सीजेएम की अदालत में वर्ष 2019 में परिवादी धर्मेंद्र सिंह ने गोसांईगंज थाने के अंगनाकोल गांव निवासी सादात हुसैन, सफत हुसैन और रवि कुमार के खिलाफ आपराधिक न्याय भंग करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था।
आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने कई बार गैर जमानती वारंट जारी किया लेकिन पुलिस ने न तो वारंट तामील कराया और न ही आरोपी अदालत में हाजिर हुए। इस पर सीजेएम सपना त्रिपाठी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपियों सादात हुसैन, सफत हुसैन और रवि कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट व कुर्की का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
सीजेएम ने गैर जमानती वारंट व कुर्की का नोटिस तामील कराने के लिए एसपी को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए सीजेएम ने एसपी से कहा है कि वे संबंधित एसओ से आदेश का पालन कराकर इसकी रिपोर्ट अदालत में उपलब्ध कराएं। मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी।