पति को नशीली बर्फी खिलाकर घर में रखी नकदी और जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार
अलीगढ़ के कस्बा के गांव नगला पुरबिया में शादी के पांच दिन बाद ही दुल्हन घर में रखी नकदी और जेवर लेकर भाग गई। पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी ने रात में उसे नशीली बर्फी खिला दी थी, जिससे वह बेहोश हो गया था।
गांव निवासी प्रमोद पुत्र वासुदेव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि करीब दस दिन पहले कासगंज का युवक उसके पास एक महिला को लेकर आया, बोला कि यह विधवा है। इसके पास एक 8 माह की बेटी है। बेटी और महिला के पालन पोषण के लिए इससे शादी कर लो। महिला की मां पर साठ हजार रुपये का कर्जा है। वह भी आप चुका देना। युवक ने झांसे में आकर उसे पैसे दे दिए। 6 जून को छर्रा स्थित एक मंदिर में महिला से शादी कर ली।
कासगंज का युवक प्रमोद के घर मिठाई का डिब्बा लेकर आया। आरोप है कि डिब्बे में रखी बर्फियों में नशीला पदार्थ मिला था। पत्नी ने बीती रात करीब 11:00 बजे प्रमोद को बर्फी खिलाकर सुला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद पत्नी घर में रखी नकदी और जेवर लेकर युवक के साथ फरार हो गई।