सीएम योगी ने किया काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक, बाबा कालभैरव के दरबार में भी टेका मत्था

वाराणसी। दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों और जगत कल्याण की कामना की। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सीएम योगी सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद वाराणसी से प्रतापगढ़ रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात जी-20 देशों से काशी आए मेहमानों का होटल ताज में स्वागत किया। साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित रात्रि भोज में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मेहमानों से बात भी की है।

मुख्यमंत्री ने विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर से जी-20 की बैठकों व उससे जुड़ी तैयारियों पर भी बात की है। मुख्यमंत्री ने विदेशमंत्री को जी-20 का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह स्वरूप लोगो भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.