नदी किनारे युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या या खुदकुशी उलझी पुलिस

गोरखपुर जिले में सहजनवां इलाके के सिसई घाट पुल के पास  राप्ती नदी में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव फूल जाने की वजह से शरीर पर चोट के निशान तो नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन घर से रहस्यमय हाल में लापता होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या हुई या खुदकुशी है, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

युवती की पहचान पीपीगंज के राजबारी गांव निवासी साधना  पुत्री नरोत्तम के रूप में हुई है। सिसई पुल के पास राप्ती नदी के बीचों-बीच ग्रामीणों ने युवती का शव उतराता देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया।

युवती के शव की पहचान कराने के लिए पुलिस प्रयास कर ही रही थी कि  संदिग्ध परिस्थिति में गायब युवती के परिजन युवती की तलाश करते हुए सिसई घाट पर पहुंच गए। युवती की पहचान साधना के रूप में हुई।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया साधना  घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी, तभी से वह तलाश कर रहे थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहजनवां थानेदार महेन्द्र मिश्र ने बताया शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.