हाईवे पर कंटेनर में घुसी कार,मां–बेटी सहित तीन लोगों की मौत और पांच घायल
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। काशी दर्शन के लिए आ रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज जिले के उतरांव थाना अंतर्गत चांदोपारा गांव निवासी सुधा द्विवेदी , फूलपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासी ज्योति मिश्रा , अनुपम मिश्रा , राजापुर थाना अंतर्गत उचवागड़ी गांव निवासी पवन प्रकाश शुक्ला , राजगढ़ कोठारी, नेहा मिश्रा , अहान शुक्ला पुत्र पवन शुक्ला, विहान और पूजा देवी सभी एक कार पर सवार थे।
विंध्याचल से दर्शन-पूजन काशी विश्वनाथ धाम आ रहे थे। मिर्जामुराद क्षेत्र में हाईवे पर कार चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार मच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन फानन पास के अस्पताल भिजवाया। जहां से तीन लोगों को रेफर कर दिया गया।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुधा द्विवेदी, उनकी बेटी ज्योति मिश्रा और पवन शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। दो बच्चों समेत पांच लोगों को खजूरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर प्रयागराज से पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।