इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल एलएलबी छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग, हुयी मौत

कानपुर। इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुखभरी पोस्ट डालकर एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा ने शनिवार सुबह गंगा बैराज में छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। परिचयपत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी। बर्रा आठ, सी-ब्लॉक निवासी टिंबर मालिक शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा  सीएसजेएमयू के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की बीएएलएलबी की छात्रा थी।

पिता शिवकुमार ने बताया कि वह शनिवार सुबह पांच बजे पेपर देने के लिए घर से यूनिवर्सिटी के लिए निकली थी। सुबह आठ बजे पुलिस ने उन्हें बेटी के खुदकुशी करने की जानकारी दी। बताया कि वह कुछ दिनों से शांत रहती थी। शिवकुमार के अनुसार उसने कभी परिजनों से कोई बात साझा नहीं की।

दो बहनें बेटू, नैना व बड़ा भाई धर्मेंद्र अहमदाबाद में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बता सके। छात्रा की कॉल डिटेल, परिवार के लोग और कक्षा के सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी। उसने खुदकुशी करने से कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेड स्टोरी शेयर की थी। इसमें उसने एक दुखभरे गाने के साथ लिखा था कि जब आप अचानक से जिंदगी के सबसे खराब दौर में होते हैं।

शिवकुमार ने बताया बेटी की जेब से मेट्रो रावतपुर मेट्रो स्टेशन से यूनिवर्सिटी तक का टिकट मिला है, जो उसने 6:13 बजे खरीदी थी। इतनी देर में उसका यूनिवर्सिटी पहुंचना फिर वहां से करीब 7:30 बजे बैराज पर पहुंच जाना बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका पैदा करता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।

कानपुर के गंगा बैराज से सुसाइड को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे पुल पर जाली लगवाई गई थी, जिससे कोई गंगा में छलांग न लगा सके। नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि गंगा बैराज पर एक जगह जाली टूटी हुई है। यहीं से उसने 40 फीट की ऊंचाई से गंगा नदी मे छलांग लगाई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.