हाईवे किनारे बैठे छात्र को रोडवेज बस ने रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग
कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायदौलत गांव में हाईवे किनारे बैठे युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायदौलत गांव निवासी ओम जीत बीएससी का छात्र था।
शनिवार की रात करीब 11 बजे वह अपने हाईवे के किनारे बैठा था। उसी दौरान कानपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही रायबरेली डिपो की रोडवेज बस ने उसको रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। साथ ही बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। बस धू-धूकर जलने लगी। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया
इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की जांच चल रही है।